Fitoor song free download

Published on: Wednesday, 24 February 2016
Fitoor song free download

ज़िंदगी ने की हैं कैसी साज़िशें 
पूरी हुई दिल की वो फरमाइशें 
मांगी दुआ इक तुझ तक जा पहुंची परवर्दिगारा 
कैसी सुनी तूने मेरी ख़ामोशी ओ परवर्दिगारा 
ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब 
ये फितूर मेरा रहमत तेरी ..... 
ये फितूर मेरा मैंने बदला ये मेरा नसीब 
ये फितूर मेरा चाहत तेरी 
ओ परवर्दिगारा 
--------------------------------
धीमे धीमे जल रही थी ख़ाहिशें 
दिल में दबी घुट रही फरमाइशें 
बनके धुआं वो तुझ तक जा पहुंची परवर्दिगारा
दीवानगी की हद मैंने नोची ओ परवर्दिगारा
ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब 
ये फितूर मेरा रहमत तेरी ..... 
ये फितूर मेरा मैंने बदला ये मेरा नसीब 
ये फितूर मेरा चाहत तेरी 
ओ परवर्दिगारा
---------------------------------
ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब 
ये फितूर मेरा रहमत तेरी ..... 
ये फितूर मेरा मैंने बदला ये मेरा नसीब 
ये फितूर मेरा चाहत तेरी 
ओ परवर्दिगारा
--------------------------------------------------